Blog
थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा, गाडियो का शीशा तोडकर कीमती सामान चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गैगलीडर सहित गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 2 तमंचा देशी .315 बोर मय 02 जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 चोरी का लैपटाप, 01 मिर्च स्प्रे शीशी व 4500/-रुपये नगद व 01 चोरी की मोटरसाईकल बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दिनांक 20.01.2024 को थाना सेक्टर 49 पुलिस द्वारा, गाडियों का शीशा तोडकर कीमती सामान चोरी करने वाले दो अभियुक्तों 1. सूरज उर्फ खोपड़ी पुत्र दुर्गा 2. आकाश पुत्र नसीम को बरौला टी पाइन्ट से रिजेन्टा होटल की तरफ सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है, कब्जे से चोरी किया हुआ एक लैपटाप, चोरी किये हुये सामान को बेचकर खर्च से शेष बचे 4500 रूपये नगद व एक मिर्ची स्प्रे शीशी व एक चोरी की गयी मोटरसाईकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0 15/2024 धारा 379/411 भादवि व दो तमन्चे मय 02 जिन्दा कारतूस अभियुक्तवार अलग-अलग के गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 30/24 धारा 414 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सूरज उर्फ खोपडी,आकाश उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।