Blog

आवासीय विद्यालय पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय दादरी में 26वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

गौतम बुद्ध नगर 29 जनवरी 2025

आवासीय विद्यालय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धूम मानिकपुर दादरी में संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 28 एवं 29 जनवरी 2025 को 26वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों के संसदीय कार्यों के प्रदर्शन की सराहना की

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ए0के0 रंजन ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय समिति के लखनऊ, जयपुर एवं चंडीगढ़ संभाग के लगभग 150 से अधिक प्रतिभागी द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रतिभा से माननीय मंत्री एवं सांसदों के कार्यों का नाट्य रूपांतरण प्रस्तुत किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान संसदीय कार्य मंत्रालय से नियुक्त निर्णायक मंडल के सदस्य ए0वी0 आचार्य, उपसचिव एवं नवोदय विद्यालय समिति के पदाधिकारी सतीश चंद्र जोशी, सहायक आयुक्त भी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा प्रदर्शन के आधार पर प्रतिभागियों के संसदीय कार्यों का मूल्यांकन किया गया।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सौजन्य से सूचना विभाग बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button