Blog

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में औषधि निरीक्षक निरंतर एक्शन में

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*औषधि निरीक्षक ने प्रकाश मेडिकल एजेंसी कुलेसरा से दो औषधि के नमूने जांच हेतु किए संग्रहित*

*गौतम बुद्ध नगर 07 दिसंबर, 2024*

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के क्रम में एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में जनपद के मेडिकल स्टोर्स पर मानकों के अनुरूप दवाईयों की बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विगत दिवस औषधि निरीक्षक जय सिंह ने प्रकाश मेडिकल एजेंसी ग्राम कुलेसरा ग्रेटर नोएडा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम में खांसी, जुकाम, बुखार जैसे बीमारियों की दवाओं की गुणवत्ता की जांच करने के क्रम में उपरोक्त मेडिकल एजेंसी से एक एंटीबायोटिक senexime-200 LB टैबलेट तथा एक दर्द निवारक विनजेसिक एमआर टेबलेट का नमूना लिया गया।
औषधि निरीक्षक जय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है, जिनकी रिपोर्ट आने पर एवं विवेचना करने पर अग्रिम कार्यवाही औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 के अन्तर्गत नियमानुसार की जाएगी।
औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार अभियान संचालित करते हुए मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाएगी।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button