ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का कार्यक्रम
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
जिसमें सेवा केंद्र प्रभारी बी.के. ज्योत्सना ने जन्माष्टमी के असली रहस्य को समझाया
उन्होंने बताया कि वास्तव में आज का समय ही वह समय है जब भगवान को इस धरा पर अवतरित होने की जरूरत पड़ती है।
आज वह समय आ चुका है जब भगवान स्वयं इस धरा पर अवतरित होकर अधर्म का विनाश और सत्य धर्म की स्थापना का कर्तव्य करते हैं। और इसके बाद ही श्री कृष्ण की वह देवी दुनिया आने वाली है।
इसके साथ-साथ सेवा केंद्र पर श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों की बहुत सुंदर-सुंदर झांकियां एवं बाल कलाकारों के द्वारा बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
कार्यक्रम में सैकड़ो लोग सेवा केंद्र पर पधारे और कार्यक्रम के पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।