Blog

महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर दिल्ली स्थित राजघाट और विजय घाट पर श्रृद्धा सुमन अर्पित कर, ग्राम स्वराज मिशन के तहत देश के सभी राज्यों में ग्राम सभा कानून लागू किए

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा के पल्ला गांव और अन्य गांवों में हुई ग्राम सभा की मीटिंगों में पारित हुए प्रस्तावों को सरकार को भेजने का लिया निर्णय।

किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि “राष्ट्रीय किसान समन्वय समूह” (RKSS) के आह्वान गांधी जी के सपनों के ग्राम स्वराज के लिए तथा ग्राम सभाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे “ग्राम-स्वराज मिशन” के तहत देश के सभी राज्यों में महाराष्ट्र की तर्ज पर “ग्राम सभा कानून” लागू किए जाने और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर “पेशा-कानून” लागू किए जाने की मांग को लेकर जन-आन्दोलन हेतु चलाए जा रहे

जनजागरण अभियान के तहत 07,08 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा के परी चौक स्थित गुर्जर भवन में आयोजित हुए किसान चिन्तन शिविर में लिए गए निर्णय के अनुसार आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली स्थित राजघाट और विजयघाट पर दोनों महापुरुषों की समाधियों पर तथा अलग अलग स्थानों पर बने उनके स्मारकों पर RKSS जुड़े विभिन्न किसान और सामाजिक संगठनों के स्वयंसेवकों द्वारा श्रृद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा “ग्राम-सभा” की मीटिंगों का आयोजन भी शुरू कर दिया गया।

इसी कड़ी के तहत दादरी (ग्रेटर नोएडा) के पल्ला गांव में भी ग्राम सभा की मीटिंग कर उत्तर प्रदेश में भी “ग्राम सभा कानून” और “पेशा कानून” लागू किए जाने के साथ साथ जिन गांवों में पंचायती राज व्यवस्था के अनुसार होने वाले पंचायत चुनाव समाप्त कर दिए गए थे उन सभी गांवों में फिर से त्रि-स्तरीय पंचायती चुनाव प्रक्रिया बहाल किए जाने के साथ साथ किसानों और आमजनों की समस्याओं का समाधान किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया।
इस दौरान किसानों महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति में हुई ग्राम सभा की मीटिंग में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आज की ग्राम सभा की मीटिंग में ग्राम सभा के सदस्यों द्वारा नोट कराए गए सभी बिंदुओं तथा सभा में पास हुए सभी प्रस्तावों को जल्द ही जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा।

साथ ही अब से आगे प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में ग्राम सभा की मीटिंगों का आयोजन किया जायेगा और सभा के प्रस्तावों को समाधान होने तक सरकार को भेजा जाएगा और यदि फिर भी उन विकास कार्यों अथवा प्रस्तावों पर उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो आंदोलन किया जाएगा तथा न्यायालय के द्वारा कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
इस दौरान अमेठी के मूल निवासी और वर्तमान में अलीगढ़ में रहने वाले आर.के.एस.एस. की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रोफेसर अशोक प्रकाश ने सभा में उपस्थित लोगों को समझाया कि ग्राम सभा कानून के लागू होने पर ही असली ग्राम स्वराज लागू जिससे गांवों में स्व रोजगार और आर्थिक संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे। इस दौरान चाचा विजयपाल भाटी बील, राजवीर मास्टर पल्ला, संजय नेता जी, फिरे भाटी पल्ला, देवेंद्र भोगपुर, जितेंद्र चौधरी बोड़ाकी, राजू नंबरदार, अजब सिंह नेता जी, धीरज भाटी दतावली, राजू रामगढ़ , विकास भाटी, शीशपाल प्रधान आदि सहित सैकड़ों किसान एवं महिलाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button