Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा दिनांक 28.09.2025 को मैडीकल स्टोर संचालक पर चाकूओ से वार करने की घटना करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड के दौरान किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 सर्जिकल ब्लेड व 01 अदद मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 30.09.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा मैडीकल स्टोर संचालक पर चाकूओ से वार करने की घटना करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण 01. राज कुमार पुत्र विनोद नि0 मौ0 गौतमपुरी कस्बा व थाना दादरी जीबीएन 02. साजिद पुत्र हनीफ नि0 नीलकंठ कालोनी कस्बा व थाना दादरी जीबीएन को पुलिस मुठभेड के दौरान शाहपुर को जाने वाले रास्ते पर पैरिफेरल के नीचे से गिरफ्तार किया गया । मुठभेड के दौरान दोनो अभियुक्तगण राज कुमार व साजिद उपरोक्त घायल हुए हैं

अभियुक्तगण के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 सर्जिकल ब्लेड व 01 अदद मोटर साईकिल स्पलेन्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट बरामद हुए । पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम पेन्ट करने का काम करते है । कुछ दिन से हम विनोद पुत्र रघुवीर सिंह नि0 गगन विहार थाना दादरी जीबीएन के यहाँ पर पेन्ट का काम कर रहे थे । विनोद ने ही हमे 50 हजार रूपये देने का लालच देकर ये घटना कराई है

इस घटना मे हम दोनो के साथ हमारो दो साथी एजाज मेवाती उर्फ जहरू पुत्र मो0 शाकिर नि0 मो0 मेवातियान पीपलवाली मस्जिद के पास थाना दादरी जीबीएन व कुनाल उर्फ कपिल पुत्र खेमचन्द नि0 एस्कोर्ट कालोनी थाना दादरी जीबीएन भी थे । जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर दी गयी है । मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए अभियुक्तगण राज कुमार व साजिद उपरोक्त को इलाज हेतु सीएचसी दादरी भेजा गया है । अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button