Blog
दिनांक 24.02.2025 को श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय महोदया श्रीमती सौम्या सिंह के नेतृत्व मे थाना दादरी पुलिस द्वारा थाना दादरी परिसर पर शादी समारोह मे होने वाली हर्ष फायरिंग, लाउड म्यूजिक व वाहनो की पार्किंग के सम्बन्ध मे मीटिंग का आयोजन किया गया
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
मीटिंग के दौरान थाना दादरी क्षेत्र मे स्थित मैरिज हॉम के मालिक / प्रबन्धक मौजूद रहे । मीटिंग के दौरान मैरिज हॉम के मालिक / प्रबन्धको को हर्ष फायरिंग / लाउड म्यूजिक / वाहनो की पार्किंग के सम्बन्ध मे निर्देश दिये गये कि आपके वैवाहिक स्थल पर कोई हर्ष फायरिंग न हो, इस सम्बन्ध मे पुलिस को ससमय अवगत कराया जाये । वर्तमान मे बोर्ड परीक्षाए चल रही है

जिसके दृष्टिगत् रात्रि 10.00 बजे से पूर्व निर्धारित आवाज मे साउण्ड बजाया जाए तथा 10.00 बजे के उपरान्त कोई साउण्ड न बजाया जाए । पार्किंग स्थल पर गार्ड की सुरक्षा मे वाहनो को खडा कराया जाए । सभी मैरिज हॉम के मालिक / प्रबन्धको को इस सम्बन्ध मे लिखित मे नोटिस दिये गये ।









