Blog
दिनांक 19.11.25 को थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत अजनारा होम सोसाइटी में जे टावर के सामने गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 13 डीटी 0971 के चालक
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आकाश कुमार राजपूत पुत्र हरीराज सिंह निवासी जटपुरा सुमाली जिला अमरोहा गाड़ी लेकर जा रहा था तभी अचानक सोसाइटी में ही रहने वाले सुदीप कुमार पुत्र श्री राम लखन राम निवासी अजनारा होम सोसाइटी थाना बिसरख जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 8 वर्ष स्कूल जाते समय अचानक कार के आगे गिर गया था। बच्चे को कहीं गंभीर चोट नही लगी थी ।थाना बिसरख पुलिस द्वारा कार को कब्जे में लेकर व चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई है।









