दिनांक 10.02.24 को पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा 2 गैंगस्टरों के विरुद्ध 14(1) की कार्यवाही की गयी
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करते हुये गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में नामित अभियुक्त के विरूद्ध 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अभियुक्तो की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है । इस कड़ी में दिनांक 10.02.2024 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्त गैंगलीडर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना पुत्र यतेन्द्र निवासी गांव दादूपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर तथा गैंगसदस्य राजकुमार पुत्र बलराज निवासी गांव दादूपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर के द्वारा अवैध रुप से अर्जित निम्न सम्पत्तियों को कुर्क किया गया है।जो अ0सं0 02/24 अंतर्गत धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 से सम्बन्धित है ।









