Blog

दिनांक 09.11.2024 को थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत लुहारली टोल पर कुछ लोगो के द्वारा पश्चिमी बंगाल से आ रहे एक ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर एचआर 38एई 9185 को रोका गया था

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

तथा प्रतिबन्धित मांस होने की सूचना दी गयी थी। वादी की तहरीर के आधार पर थाना दादरी पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। मौके पर वैटनरी डाक्टर को बुलाकर उक्त ट्रक मे रखे प्रतिबंधित मांस का नमूना लेकर ट्रक को ए0पी0जे0 कोल्ड स्टोर दादरी मे सील सर्वे मोहर कर खडा कराया गया तथा दिनांक 10.11.2024 को एस0पी0जे0 कोल्ड स्टोर दादरी मे खडे कराये गये ट्रक के अलावा अन्य स्टोर प्रतिबंधित मांस का भी नमूना लिया गया। ट्रक व कोल्ड स्टोर से लिये गये प्रतिबंधित मांस के नमूनो को मथुरा लैब भेजा गया। प्राप्त लैब रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबन्धित मांस का होना पाया गया है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 1. पूरन जोशी पुत्र दर्शनलाल जोशी निवासी फ्लैट नं0 14041 एटीएस प्रिसटीन, सैक्टर 150 नोएडा गौतमबुद्धनगर (मालिक एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहडा रोड दादरी ) 2. मो0 खुर्शिदुन नबी पुत्र स्व0 मो0 आले नबी नि0 फ्लेट नं0 105 टावर ओ लोजिक्स ब्लोसम काउनटी सैक्टर 137 नोएडा (निदेशक एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहडा रोड दादरी) 3. अक्षय सक्सैना पुत्र श्री प्रमोद सक्सैना निवासी सी-4/2 गरिमा गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद (मैनेजर एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहडा रोड दादरी) 4. ट्रक चालक शिव शंकर पुत्र ब्रह्मचारी निवासी हादीदादपुर थाना निधौली कलां जनपद एटा उ0प्र0 5. परिचालक सचिन पुत्र पप्पू निवासी हादीदादपुर थाना निधौली कलां जनपद एटा को हिरासत पुलिस लिया गया है जिनके विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसपीजे कोल्ड स्टोरेज बिसाहडा रोड दादरी के चेम्बर न0-05 से लगभग 153 टन पैकिंग प्रतिबंधित मांस व कन्टेनर में रखा लगभग 32 टन पैकिंग प्रतिबंधित मांस जिसकी कीमत लगभग 04 करोड रूपये है को नष्ट कराया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button