Blog
दिनांक 04.04.2025 को थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत वादिया द्वारा लखनवी कबाबी पराठा रेस्टोरेन्ट से वेज बिरयानी स्वीगी के माध्यम से आर्डर की थी
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
जिसके एवज में वादिया उपरोक्त को नाँनवेज बिरयानी भेज दी गयी । वादिया के द्वारा गलती से खा लिया था। दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुये अभियुक्त राहुल राजवंशी (मालिक) पुत्र बब्बू राजवंशी निवासी बी0-3/802 इकेविलेज-1 थाना बिसरख को गिरफ्तार किया गया है एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा लखनवी कबाबी पराठा रेस्टोरेन्ट से खाद्य सामग्री का नमूना लेकर जाँच हेतु भेजा गया है।









