Blog

एनटीपीसी दादरी ने सीआईडीसी के साथ किया समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 07.03.2024 को एनटीपीसी दादरी कार्यालय में समीपवर्ती ग्रामों के युवाओं के कौशल विकास के लिए एनटीपीसी दादरी एवं निर्माण उद्योग विकास परिषद (सीआईडीसी) के बीच समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया | इसके अंतर्गत एनटीपीसी दादरी के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग के तत्वाधान में सीआईडीसी के द्वारा कौशल विकास एवं रोज़गार को बढावा देते हुए 50 अभियार्थियों को 03 माह तक नि:शुल्क आवासीय रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा |

इस कार्यक्रम में 03 विधाओं – साईट अकाउंटेंट कम आफिस असिस्टेंट, जनरल वर्ग सुपरवाइजर और इलेक्ट्रीशियन में प्रशिक्षण प्रदान की जायेगी |

इस अवसर पर श्री विल्सन अब्राहम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) और सीआईडीसी से श्री राजीव जैन, निदेशक के बीच के बीच समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया | श्री ऋतेश भारद्वाज, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), सुश्री निधि महरा, कार्यपालक (नैगम सामाजिक दैत्व), और श्रीमती गरिमा त्यागी, प्रबंधक की उपस्थिथि भी रही |

Related Articles

Back to top button