Blog

एनटीपीसी दादरी द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगता आंकलन शिविर का आयोजन एनएफएनडीआरसी (एनटीपीसी अस्पताल), सीएसआर एवं एलिम्को, कानपुर के सहयोग से सामुदायिक भवन में किया गया।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख श्री के चंद्रमौलि ने सभी विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया। शिविर में एलिम्को की तीन सदस्यीय तकनीकी टीम ने 97 दिव्यांगजनों का आंकलन किया, जिनमें से 88 लाभार्थियों को एडीआईपी योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

श्री चंद्रमौलि ने लाभार्थियों से संवाद कर एनएफएनडीआरसी की पहल की सराहना की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. के. बेहरा ने एनएफएनडीआरसी की गतिविधियों और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। यह शिविर एनटीपीसी की समावेशी सोच और सामुदायिक कल्याण हेतु प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।

Related Articles

Back to top button