Blog

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एनटीपीसी दादरी को दुसरी बार सीएसआर सम्मान

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

एनटीपीसी दादरी-सीएसआर को प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तन एवं सुधार करने और उल्लेखनीय योगदान के लिए 14 दिसंबर, 2024 को ‘‘ऑपरेशन कायाकल्प’’ के तहत दुसरे बार प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री, श्री संदीप सिंह एवं प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा विभाग, श्री एमकेएस सुंदरम के कर-कमलों से एनटीपीसी दादरी की कार्यपालक (सीएसआर) सुश्री नीधि मेहरा ने ग्रहण किया। विगत वर्ष भी यह पुरस्कार एनटीपीसी दादरी को माननीय मुख्यमंत्री (उत्तर प्रदेश) द्वारा दिया गया था।

एनटीपीसी दादरी द्वारा प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में किए गए प्रमुख सीएसआर कार्यों के लिए प्रशंसा-पत्र प्रदान किया गया, जिसमें एनटीपीसी दादरी के समीपवर्ती ग्रामों के सरकारी स्कूलों में कक्षा भवनों का निर्माण, बालिका सशक्तिकरण मिशन, छात्राओं के बीच निःशुल्क साइकिल वितरण, मेधावी छात्र-छात्रों के लिए छात्रवृत्ति एवं उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरूकता सत्र का आयोजन शामिल है। एनटीपीसी दादरी अपने समीपवर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए हमेशा तत्पर रही है। इस सम्मान समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया था।

Related Articles

Back to top button