
एनटीपीसी दादरी ने एक बार फिर सुरक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया है। भुवनेश्वर में आयोजित 16वें नेशनल सेफ्टी कॉन्क्लेव में स्टेशन को कलिंगा एक्सीलेंस सेफ्टी अवॉर्ड 2025 (सिल्वर श्रेणी) से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार एनटीपीसी दादरी के बेहतरीन सुरक्षा उपायों और कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं जागरूक माहौल सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे लगातार प्रयासों का सशक्त प्रमाण है।
कार्यक्रम के दौरान स्टेशन की ओर से यह सम्मान श्री अभय कुमार मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम), ने ग्रहण किया। यह उपलब्धि न केवल दादरी स्टेशन की उच्च सुरक्षा प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, बल्कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने की इसकी निरंतर यात्रा को भी मजबूती प्रदान करती है।









