दादरी विधानसभा क्षेत्र में विकास का नया अध्याय—लगभग 50 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दादरी, गौतमबुद्ध नगर — दादरी विधानसभा क्षेत्र के समग्र एवं सर्वांगीण विकास को नई दिशा देते हुए आज क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास दादरी विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर भारतीय जनता पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

विकास के लिए समर्पित योजनाओं का शुभारंभ
आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, वे दादरी क्षेत्र को बेहतर सड़क, नाली, पुलिया, जल निकासी, एवं अन्य बुनियादी ढांचे की सुविधाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी। इन योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र की नागरिक सुविधाओं में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यजन
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने वाले सभी सम्मानित अतिथियों ने दादरी के विकास के प्रति अपने संकल्प को मजबूत किया। उपस्थित प्रमुख गणमान्यजन:
श्री जयराम भाटी जी (पूर्व सभासद)
श्री चंद्रभाग भाटी जी
श्री राजेंद्र कटारिया जी
श्री महेश भाटी जी
श्री भूपेंद्र तेवतिया जी
श्री प्रदीप शर्मा जी
श्री बाबू राम फौजी जी
श्री अक्षय पंडित जी
श्री निकिता विकल जी
श्री मोहित विकल जी
श्री धनवीर भाटी जी
तथा क्षेत्र के अन्य सम्मानित नागरिक
दादरी में विकास की गति तेज
दादरी विधायक श्री तेजपाल सिंह नागर जी के नेतृत्व में क्षेत्र निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। प्रदेश सरकार की विकासपरक नीतियों और स्थानीय नेतृत्व की सक्रियता से दादरी में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
जनसहयोग से ही विकास महायज्ञ सफल
सभी उपस्थित नागरिकों ने इन योजनाओं के लिए विधायक जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजनाएँ क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्याओं का स्थायी समाधान साबित होंगी।
दादरी के विकास की यह यात्रा आगे भी तीव्र गति से जारी रहेगी और क्षेत्रवासियों के सहयोग से दादरी को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का संकल्प और भी मजबूत होगा।









