Blog

एनटीपीसी दादरी में राष्ट्रीय एकता दिवस का सफल आयोजन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में एनटीपीसी दादरी में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन महाराणा प्रताप स्टेडियम, विद्युतनगर में उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर एकता शपथ दिलाई गई तथा एकता दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं नगरवासी शामिल हुए।

कार्यक्रम में श्री चंद्रमौलि काशिना, कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी दादरी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री ए.के. मिश्र, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री एन. श्रीनिवास, महाप्रबंधक (यूएफएससी), श्री जी.सी. त्रिपाठी, महाप्रबंधक (आरएलआई)

श्री संजय कुमार, महाप्रबंधक (एफएम) तथा श्री बी.के. बेहरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) सहित सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय एकता शपथ के साथ हुआ, जिसके बाद एकता दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ महाराणा प्रताप स्टेडियम से प्रारंभ होकर नगर क्षेत्र में संपन्न हुई, जिसने एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम का सफल आयोजन मानव संसाधन विभाग द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button