गौ रक्षा हिन्दू के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर का गोपाष्टमी पर सशक्त वक्तव्य – “गाय है तो सनातन है, हिन्दू है, भारत है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

आज गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गौ रक्षा हिन्दू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर जी ने दर्जनों गौ भक्तों के साथ दादरी स्थित जारचा शिव मंदिर गौशाला पहुँचकर गौ माता की पूजा-अर्चना की तथा गौमाता की सेवा के संकल्प को दोहराया।इस अवसर पर वेद नागर ने कहा कि गाय है तो सनातन धर्म है, हिन्दू है, भारत है। गाय नहीं तो हिन्दू नहीं, सनातन नहीं।

उन्होंने उपस्थित सभी गौ भक्तों को यह संकल्प दिलाया कि प्रत्येक हिन्दू परिवार को आगे आकर कम से कम एक गौ माता का पालन अवश्य करना चाहिए।वेद नागर ने कहा कि आज गायों की दुर्दशा देखकर हमें अपने आप को हिन्दू और सनातनी कहने पर भी शर्म आती है। सरकार और प्रशासन से उन्होंने कठोर शब्दों में मांग की कि —

1. *गौचर भूमि पर हुए सभी अवैध निर्माण, पट्टे एवं निजी अधिग्रहण तत्काल प्रभाव से निरस्त किए जाएँ।*
2. *गायों के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।*
3. *गौशालाओं को सरकारी संरक्षण व आर्थिक सहायता की शीघ्र जाँच कराई जाए।

वेद नागर ने कहा यदि सरकार द्वारा गौचर भुमी का प्राइवेट अधिग्रहण निरस्त नहीं होता तो जल्द गौ रक्षा हिन्दू दल हमारा संगठन पुरे प्रदेश व देशभर में जन आंदोलन छेड़ेगा। वेद नागर ने कहा अब समय आ गया है कि हर हिन्दू अपने घर, अपनी भूमि और अपने हृदय में गौ माता के लिए स्थान बनाए। गाय केवल एक पशु नहीं,

यह हमारी संस्कृति, हमारी आत्मा और हमारे अस्तित्व की प्रतीक है।”साथ में अशोक भाटी बंटी गुज़र अंकित गुर्जर आदेश नागर विजय कुमार संजीव कुमार दिनेश बालमिकी शौरभ राणा समेत दर्जनों गौभ्त मौजूद रहे।*









