Blog

मुंबई, कल: Big FM द्वारा मुंबई में एक महत्वपूर्ण आयोजन का आयोजन किया गया जहां विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रथिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

ग्यानेकोलॉजी और आईवीएफ के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट काम के लिए डॉ. सोनाली गुप्ता को निदेशक The Bliss IVF and Gynae care and fortis hospital ग्रेटर नोएडा के सहायक निदेशक के रूप काम करते उनकी सेवायें देनें हेतु सम्मानित किया गया। उन्होंने यह पुरस्कार अपनी माँ की फाउंडेशन – मृदुला महिला वेलनेस फाउंडेशन को समर्पित किया है,

जिसके माध्यम से महिलाओं के सामाजिक उत्थान ,स्वस्थ के साथ-साथ जीवन और आर्थिक संघर्ष में मदद की जाती है।डॉ सोनाली गुप्ता जी का कहना है की बहुत जरुरी है महिलाओं को अपने स्वस्थ , शिक्षा व स्वावलम्बी बननें के लिये प्रेरित करना व उचित अवसर देना

Related Articles

Back to top button