Blog
श्रीमान जी अवगत कराना है कि दिनांक 12.02.2025 को समय 21.30 बजे श्यामवीर नि0 ज्यू प्रथम थाना दादरी गौतमबुद्धनगर ने दादरी पुलिस को सूचना दी उनका पुत्र अभय उम्र करीब 12 वर्ष घर से बिना बताये कही चला गया है
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
। काफी ढुढने के बाद भी नही मिला है । सूचना मिलते ही दादरी पुलिस द्वारा गुमशुदा बच्चे अभय की तलाश शुरू की । थाना दादरी पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए आस पास के सीसीटीवी कैमरो को चैक कर मात्र 02 घण्टे में बच्चे को सकुशल बरामद कर बच्चे के माता पिता को सुपुर्द किया । बच्चे के परीजनो द्वारा दादरी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा की गयी ।









