Blog

जिलाधिकारी के नेतृत्व में ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध की जा रही है कार्यवाही

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

 

गौतम बुद्ध नगर 18 अगस्त, 2024

शासन द्वारा ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा 8 सदस्यीय जनपद स्तरीय कार्यबल (टास्क फोर्स) का गठन किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा टास्क फोर्स कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनपद में ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु प्रत्येक माह औचक निरीक्षण के साथ-साथ नियमित रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की जाए।

इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी खनन अतुल कुमार द्वारा बताया गया कि आज जनपद गौतमबुद्धनगर में परिवहन और खनन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। प्रवर्तन अभियान में 10 ओवर लोड वाहनों और 2 अन्य वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। यह कार्यवाही प्रातः 4 बजे से 9 बजे तक डीएनडी, कालिंदी कुंज पर की गई और सभी 12 वाहनों को थाना सेक्टर-126 कालिंदी कुंज में निरुद्ध किया गया। प्रवर्तन कार्यवाही में ओवर लोड माल के अतिरिक्त कई वाहनों में पंजीयन चिन्ह अस्पष्ट होने और निर्माण सामाग्री त्रिपाल से ढका न होने, रिट्री रिफ्लेक्टर न लगा होने, फिटनेस प्रमाणपत्र न होने व कर न जमा होने के कारण प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।
प्रवर्तन कार्यवाही में खनन विभाग द्वारा बिना परमिट व ओवरलोड वाहनों पर लगभग 3 लाख 84 हजार रुपए व परिवहन विभाग द्वारा 6 लाख 26 हजार रुपए प्रशमन शुल्क और कर सहित कुल लगभग 10 लाख 10 हजार रुपए आरोपित करते हुए सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स निलंबन और परमिट निलंबन की संस्तुति की गई।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में आगे भी जनपद में ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु अभियान चलाकर प्रर्वतन कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। प्रवर्तन अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन डॉ उदित नारायण पाण्डेय, जिला खनन अधिकारी उत्कर्ष त्रिपाठी सहित पुलिस और प्रवर्तन कर्मी शामिल रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।

Related Articles

Back to top button