जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह की मासिक व आइजीआरएस पोर्टल की समीक्षा बैठक संपन्न
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर 11 सितंबर, 2025
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा राजस्व वसूली को लेकर निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मेधा रूपम की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने स्टांप शुल्क, वाणिज्य कर, आबकारी, विद्युत, अन्य समस्त संबंधित विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसी के सापेक्ष अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए राजस्व वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवरलोडिंग वाहनों पर प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक राजस्व वसूली में वृद्धि की जाए। इसी प्रकार वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि जीएसटी वसूली में वृद्धि करना सुनिश्चित करें। उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके द्वारा अधिक से अधिक एनफोर्समेंट कार्य किए जाएं ताकि अधिक से अधिक राजस्व वसूली सुनिश्चित कराते हुए लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।
जिलाधिकारी ने इसी के साथ ही आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, मनोरंजन कर विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, स्टांप विभाग आदि विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभागों के द्वारा अपनी कार्य योजना तैयार करते हुए इस प्रकार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए की शासन के द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया, उसी के अनुरूप राजस्व वसूली करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके।
कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर जिन-जिन विभागों के प्रकरण लंबित चल रहे हैं, उनका तत्काल संज्ञान लेते हुए शत् प्रतिशत पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की आइजीआरएस प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के कारण बॉटम 10 पर आने पर संबंधित अधिकारी का 1 दिन का वेतन काटने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये।
आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, दुर्गेश सिंह, चारुल यादव, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सियाराम वर्मा, जिला प्रशासन एवं पुलिस के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।