Blog

जिले में दस हजार से ज़्यादा गाय रोड़ों पर भूखी प्यासी मर रही है वेद नागर।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

आज गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर के नेतृत्व में ज़िलाधिकारी महोदय के नाम ऊपर ज़िलाधिकारी को ज्ञापन दिया वेद नागर ने बताया जनपद में निराश्रित गोवंश की भयावह स्थिति, गौचर भूमि के अवैध निजी अधिग्रहण एवं शासनादेशों की अवहेलना के संबंध में तत्काल कठोर कार्रवाई की माँग की है वेद नागर ने कहा प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में दर्जनों गायों की मृत्यु हो रही है,ठंड, कोहरा, कुपोषण और चोट के कारण गौवंश तड़प-तड़प कर मर रहा है, गौशालाओं में अव्यवस्था, क्षमता से अधिक संख्या, चारा-पानी की कमी और घोर लापरवाही व्याप्त है।

यह स्थिति निंदनीय ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक असंवेदनशीलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।वेद नागर ने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्पष्ट आदेशों के बावजूद जनपद में लगभग 10,000 से अधिक निराश्रित गायें आज भी सड़कों पर हैं। ठंड व कोहरे में दुर्घटनाओं से बचाव हेतु गायों के गले में रेडियम रस्सी / पट्टी लगाने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई।कोहरे के चलते कसाइयों एवं गौ तस्करों पर प्रभावी रोक हेतु प्रत्येक थाने को नियमित पुलिस गश्त के आदेश नहीं दिए गए।गौचर भूमि, जिसे संविधान, राजस्व अभिलेख एवं परंपरा संरक्षण देती है, उसे खुलेआम निजी व्यक्तियों, बिल्डरों व प्राधिकरणों द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा कर बेचा जा रहा है।

हमारी दर्जनों बार शिकायत व संज्ञान में देने के बावजूद गौचर भूमि से अवैध कब्ज़े नहीं हटाए गए।कॉलोनियों में गेट लगाकर गायों का प्रवेश रोका जा रहा है,खेतों में किसानों द्वारा करंट प्रवाहित तार लगाए जा रहे हैं,जिससे गौवंश के लिए एक भी सुरक्षित स्थान शेष नहीं बचा है।आज स्थिति यह है कि सायद जिलाधिकारी महोदया स्वयं यह बताने की स्थिति में नहीं हैं कि गायें जाएँ तो जाएँ कहाँ।न सड़क, न खेत, न गौचर हर जगह गायों के लिए मृत्यु ही प्रतीक्षा कर रही है।यह केवल प्रशासनिक विफलता नहीं, बल्कि सनातन धर्म की भावनाओं पर गहरा आघात है।गौमाता की ऐसी दुर्दशा समाज में आक्रोश और पीड़ा उत्पन्न कर रही है।हमारे संगठन द्वारा “प्रत्येक हिन्दू एक गौमाता का पालन करे” अभियान चलाया जा रहा है, समाज जागरूक भी हो रहा है,लेकिन जिला प्रशासन की गाय छोड़ने वालो पर कार्यवाही की निष्क्रियता इस प्रयास को निष्फल कर रही है।*
हमारी स्पष्ट एवं अंतिम माँगें :
1. जनपद की समस्त गौचर भूमि पर हुए निजी अधिग्रहण, पट्टे एवं हस्तांतरण प्रस्तावों को तत्काल निरस्त किया जाए।
2. गौचर भूमि से अवैध कब्ज़े हटाकर उसे गोवंश के लिए तात्कालिक रूप से खाली कराया जाए।
3. प्रत्येक थाना क्षेत्र में कोहरे को देखते हुए नियमित पुलिस गश्त के लिखित आदेश प्रत्येक थाना को जारी किए जाएँ।
4. सभी निराश्रित गायों के गले में रेडियम पट्टी / रस्सी अनिवार्य रूप से लगाई जाए।
5. गौशालाओं की स्वतंत्र जाँच, क्षमता वृद्धि, चारा-पानी एवं ठंड से बचाव की ठोस व्यवस्था की जाए।
6. यदि प्रशासन गायों के संरक्षण एवं गौचर भूमि उपलब्ध कराने में पूर्णतः असमर्थ है, तो यह स्थिति स्पष्ट रूप से मुख्यमंत्री योगी जी व शासन को लिखित में तत्काल अवगत कराई जाए वेद नागर ने कहा इस प्रकार गोवंश को सड़कों पर मरने के लिए छोड़ देना अमानवीय और असंवैधानिक अत्याचार है।यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो गौ रक्षा हिन्दू दल को लोकतांत्रिक एवं वैधानिक तरीके से व्यापक जनआंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
साथ में दंडी स्वामी नागेन्द्र आश्रम जी महाराज चमन नागर विरेंद्र एडवोकेट शक्ति गुर्जर आदेश नागर शोरभ कुमार अभिषेक मिश्रा रिक्की पंडित समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button