Blog

थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 शातिर गांजा तस्करो को 10 किलोग्राम गांजा नाजायज के साथ किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 24.07.2024 को 02 गांजा तस्कर 01. इरशाद उर्फ कालिया पुत्र इदरीश नि0 अबू बकर मस्जिद के पास नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौ0बु0नगर उम्र 28 वर्ष को 05 किलोग्राम गांजा नाजायज के साथ बढपुरा पुलिया से गाजियाबाद की तरफ बजाज शोरुम के पास से तथा 02. फुरकान पुत्र सलीम उर्फ चेंटा नि0 नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौ0बु0नगर उम्र 32 वर्ष को 05 किलोग्राम गांजा नाजायज के साथ कटहैरा गाँव तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 24.07.2024 को 02 गांजा तस्कर 01. इरशाद उर्फ कालिया पुत्र इदरीश नि0 अबू बकर मस्जिद के पास नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौ0बु0नगर उम्र 28 वर्ष को 05 किलोग्राम गांजा नाजायज के साथ बढपुरा पुलिया से गाजियाबाद की तरफ बजाज शोरुम के पास से तथा 02. फुरकान पुत्र सलीम उर्फ चेंटा नि0 नई आबादी कस्बा व थाना दादरी गौ0बु0नगर उम्र 32 वर्ष को 05 किलोग्राम गांजा नाजायज के साथ कटहैरा गाँव तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गण के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button