Blog

मिशन फिट इंडिया के तहत किया स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुध नगर

 

– निर्मल फ्रेंड्स हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर द्वारा 8 वर्ष पूर्ण करने पर किया आयोजन

ग्रेटर नोएडा। निर्मल फ्रेंड्स हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्था के द्वारा मिशन फिट इंडिया के तहत अपने 8 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा-1 स्थित ऑर्चर्ड फार्म हाउस में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर शहर के विभिन्न जानी मानी हस्तियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर संस्था के प्रशिक्षित ट्रेनर्स से जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग और हेल्थ एक्टिविटीज सिखीं। इस अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल रहीं।

निर्मल फ्रेंड्स हेल्थ एंड वैलनेस फिटनेस सेंटर के मुख्य कोच कविराज भाटी एवं अंजू भाटी ने बताया कि वह पिछले 8 वर्षों से मिशन फिट इंडिया के तहत लोगों को स्वस्थ रहने के गुर सीखा रहे हैंI संस्था द्वारा वर्तमान में हर घर निरोगी, घर जोड़ों अभियान भी संचालित किया जा रहा है। जिसमे उनके साथ देश भर के हजारों परिवार जुड़े हुए हैं।

जोकि सभी उनके क्लब के माध्यम से सिखाए गए गुरों के द्वारा अपनी जीवन शैली को बदलकर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे हैं। उसी क्रम में संस्था के 8 वर्ष पूर्ण होने पर यह जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसमे संस्था के प्रशिक्षित ट्रेनर्स के द्वारा लोगों को स्वस्थ शरीर के लाभ, स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक योगा और हेल्थ एक्टिविटीज की निशुल्क ट्रेनिंग दी गई है। इस अवसर पर बीते कुछ समय में फिटनेस चेलेंज के तहत संचालित की गई

प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को भी सम्मानित किया गया। जिसमे प्रतियोगिताओं के विजेताओं को फिटनेस में अच्छे रिजल्ट देने वाले विजेताओं को उपहार प्रेषित किए गए।
इस अवसर पर रुचि, जितेंद्र, मोहित, गीता, परमानंद, पुष्पा, मांगेराम, सरोज, मधुबाला, नीतू, नरेश आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button