Blog

थाना जारचा पुलिस की मिशन शक्ति टीम द्वारा गुमशुदा 09 वर्षीय बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 01.10.2025 को रात्रि लगभग 22:24 बजे थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम खटाना से सूचना प्राप्त हुई कि कॉलर की 9 वर्षीय पुत्री खेलते-खेलते घर से लापता हो गई है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीआरवी-4807 एवं थाना जारचा की मिशन शक्ति टीम द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए गांव में व्यापक खोजबीन की गई। स्थानीय लोगों से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज व लगातार प्रयासों के उपरांत, रात्रि लगभग 2:00 बजे बच्ची को गांव से सुरक्षित अवस्था में बरामद किया गया। बच्ची को थाने पर लाकर मिशन शक्ति केंद्र में बैठाकर सुरक्षित वातावरण प्रदान किया गया, पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया तथा उसकी मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए काउंसलिंग की गई। साथ ही, परिजनों को भी थाने पर बुलाकर बच्ची व परिवारजन की काउंसलिंग की गई, जिसमें बच्चों पर विशेष ध्यान देने तथा उन्हें घर का पता, माता-पिता का नाम व मोबाइल नंबर याद कराने हेतु जागरूक किया गया। अंततः बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

 

Related Articles

Back to top button