मेडिकल स्टोरों पर दवाओं की गुणवत्ता मानक अनुरूप रहे, औषधि निरीक्षक अभियान चलाकर कर रहे हैं जांच
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर 02 अगस्त, 2025
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में जनपद के मेडिकल स्टोर्स पर मानकों के अनुरूप दवाईयों की बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विगत दिवस औषधि निरीक्षक जय सिंह ने ग्राम नीमका में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान ग्राम नीमका में स्थित शिव शक्ति फार्मेसी और राजू मेडिकल स्टोर से 2-2 दवाओं के नमूने जांच हेतु संग्रहित किये हैं। प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार अभियान संचालित करते हुए मेडिकल स्टोर्स पर दवाओं की जांच की जाएगी।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।