दादरी कोल्ड स्टोरेज में खड़े एक ओर कंटेनर मे भरा मांस निकला गाय का वेद नागर।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
गौ मांस की तस्कर रुकने का नाम नहीं ले रही जोशी के कोल्ड मे सैकड़ों टन मांस एक सप्ताह पहले पकड़ा था उसी में मांस से भरे खड़े एक कंटेनर की भी जाँच रिपोर्ट में खुलासा हूआ की ये मांस भी गाय का है गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया जिस दिन लगभग 300 टन गौ मांस की रिपोर्ट आई थी

उसी दिन ये कंटेनर गौ मांस लेकर इसी कंटेनर के बहार आकर खड़ा हूआ था जिसके ड्राईवर से पूछा तो बताया हम मेरठ से लेकर आए हैं ओर ग़ाज़ियाबाद में शिभल की कम्पनी में जाना था लेकिन यहाँ भेज दिया तभी इस कंटेनर को अंदर खड़ा करवाकर इसका सैम्पल जाँच के लिये भिजवाया जिसकी कल रिपोर्ट आ गयी ओर गौ मांस ही निकला वेद नागर ने बताया टयूरो कम्पनी जिसका मांस पकड़ा है ये मेरठ के पूर्व सांसद व मेयर हाजी अख़लाक़ की है जो बहूत पेसे वाला ओर रसुलदार व्यक्ति है जिसके मेरठ फैक्ट्री में भी सुचना मिलने पर सुमित शर्मा गौ रक्षक पुरी टीम के सात मेरठ मिंट फैक्ट्री में प्रशासन के अधिकारियों के साथ कम्पनी में जाँच करवा रहे है

वेद नागर ने बताया सभी एनसीआर के गौ रक्षा के सभी संगठन अपनी जान हथेली पर रखकर गौ माता की रक्षा के संकल्प के साथ इस अन्तराष्ट्रीय कसाईयो व गौ मांस सप्लाई करने वाले नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रहे है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही होते नहीं दिख रही है कसाईयो को ना बिलडोजर दिखाई दे रहा है या हिनदूओ की आस्था खुले आम हज़ारों हज़ारों गायों को काटकर कंटेनरों में पैक कर सप्लाई किया जा रहा है इतनी बड़ी गौ मांस की तस्करी पकड़ना पुलिस प्रशासन के फेलियर के साथ साथ गौ भक्त मुख्यमंत्री योगी सरकार को भी चुनौती हैओर इस कसाईयो की चुनौती की कमर तोडने के लिय अगरप्रशासन ने एनएसए ओर कोल्ड स्टोरेज पर बुलडोज़र नही चलाया तो एक दिसम्बर की महा पंचायत निर्णय लेने को मजबूर होगी ओर इस कनटेनर को ध्वंस करने का काम करेगा। महा पंचायत में एनसीआर समेत पुरे भारत के गौ रक्षक साधु संत शंकराचार्य आदि के साथ क्षेत्र के हज़ारो लोग मौजूद रहेंगे









