कुछ दिन पूर्व सादुल्लापुर के कुछ लोग विधायक तेजपाल नागर से मिले एक पत्र सोपते हुए गांव का नाम सादुल्लापुर के स्थान पर भरतपुर रखने की माँग की जिस को लेकर सादुल्लापुर के गांव के लोगों ने विरोध जताते हुए पंचायत की गाँव के निवासी दीपक नागर ने कहा नाम बदलने से गाँव की तक़दीर नहीं बदल सकती जर्जर सड़क रेलवे ओवर ब्रिज गाँव आए दिन जाम की समस्या बनी हुई हैं गाँव की आबादी को देखते हुए गाँव में हॉस्पिटल स्टेडियम स्कूल जैसी योजना देनी चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग ख़ुश रहे

जगदीश नागर ने कहा है अगर नाम चेंज कर दिया तो बड़ा आंदोलन होगा और डीएम साहब को ज्ञापन दिया जाएगा जल्द ही पंचायत के अध्यक्ष बाबा परमाल ने कहा हम विरोध करते हैं गाँव के किसी व्यक्ति से कोई बात नहीं हुई
गाँव के नाम को चेंज करने के लिये
गाँव के प्रधान रणसिंह ने कहा समस ग्रामवासी इसका विरोध करते हैं गाँव के नाम चेंज करने से गाँव का भला नहीं होगा गाँव को काफ़ी किल्लत उठानी पड़ेगी इस मोखे पर पवन पहलवान जितेन्द्र पहलवान संजू पहलवान सचिन नागर महि प्रधान भिकारी नागर बिजदेर बीडीसी निर्जन नागर रणजीत मास्टर सरजीत नागर गांव के युवा वे ग्रामवासी भारी संख्या में मौजूद रहे









