प्रेरणा यात्रा लाने वाले जय हो संस्था के सदस्यों का किया गया अभिनदंन कार्यक्रम के दौरान अजय भाटी को बनाया गया जय हो एक सामाजिक संस्था का जिला सचिव
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
ग्रेटर नोएडा, 31 अगस्त 2025। जय हो एक सामाजिक संस्था की एक बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन रविवार दोपहर को ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट मार्केट में किया गया। बैठक जय हो संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रेरणा यात्रा के माध्यम से हुसैनीवाला पंजाब से शहीदों की रज लेकर आए संस्था के पांच सदस्यों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। वहीं बैठक के दौरान नंगला चीती निवासी अजय भाटी को संस्था का जिला सचिव मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर जय हो एक सामाजिक संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी एडवोकेट ने कहा कि ऐतिहासिक प्रेरणा यात्रा को सफल बनाने में समाज के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक का अपना योगदान रहा है। जहां बुजुर्गों ने संस्था के सदस्यों को ऐसा ऐतिहासिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया वहीं हमारे युवाओं ने 14 किलोमीटर की पद यात्रा में बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी निभाकर उसे सफल बनाने में अपना सहयोग दिया है। जिसके लिए संस्था क्षेत्र के लोगों की कृतगय है। इस अवसर पर दिनेश भाटी ने बताया कि प्रेरणा यात्रा के बाद से बड़ी संख्या में युवा जय हो एक सामाजिक संस्था का हिस्सा बन रहे हैं। लोगों की जय हो संस्था के कार्यों में निरंतर रूची बढ़ रही है।

उसी क्रम में आज ग्रेटर नोएडा के पैरामाउंट मार्केट में एक बैठक का अयोजन और स्वागत समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें स्थानीय लोगों के द्वारा प्रेरणा यात्रा के तहत पंजाब स्थित हुसैनीवाला पाकिस्तान बार्डर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की समाधि स्थल की रज लाने वाले कपिल शर्मा, संदीप भाटी, परमानंद कौशिक व सचिन शर्मा का स्वागत किया गया है। वहीं इस अवसर पर नंगला चीती निवासी अजय भाटी को जय हो संस्था के जिला सचिव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
इस अवसर पर संदीप भाटी, राव नीरज भाटी, अंकुर त्यागी, दिनेश सिंह, दीपक शर्मा, सूरज भाटी, सागर नागर, टीटू नागर, पंकज पंवार, सचिन कुमार, प्रमोद चौहान, गुलशन शर्मा, रामकुमार नागर, मोहित खटाना, सुरजीत विकल आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।









