राजस्थान देवनारायण मन्दिर के महन्त ओर डासना देवी मन्दिर में महत महामंडलेश्वर श्री यति नरसिम्हा नन्द गिरी जी महाराज की हुई भेंट वेद नागर
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
दो राष्ट्रीय सन्तों का किया सम्मान। वेद नागर।
*आज राष्ट्रीय संत व राजस्थान देवनारायण ट्रस्ट व मन्दिर के मुख्य महंत श्री हेमराज महाराज ने डासना देवी मन्दिर के महंत महामंडलेश्वर यति नरसिम्हा नंद गिरि जी महाराज से दादरी विधानसभा क्षेत्र वेद नागर के कार्यालय पर भेंट हुई गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने बताया दोनों राष्ट्रीय संत देवनारायण मंदिर में मुख्य महंत हेमराज महाराज व डासना देवी मंदिर के महंत महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिम्हा महाराज के सनातन धर्म को लेकर सार्थक चर्चा की हेमराज महाराज ने डासना देवी मन्दिर के महंत को सनातन का योद्धा ओर सबसे बड़ा धर्म का रक्षक बताया हेमराज महाराज ने कहा

डासना देवी मन्दिर के महंत का सभी संतों को समर्थन करना चाहिए डासना देवी मन्दिर साधारण मंदिर नही है ओर ना ही यति महाराज साधारण संत है डासना देवी मन्दिर से सनातन धर्म के लोगो को सच्चाई के मार्ग पर चलने का संदेश मिलता है डासना देवी मन्दिर के महंत यति नरसिम्हा महाराज ने देवनारायण मन्दिर के महंत हेमराज महाराज का स्वागत कर भगवा वस्त्र पहना कर स्वागत किया ओर कहा हेमराज महाराज पहले ऐसे संत है जिन्होंने मस्जिद में भी हवन किया ऐसे संत को हम सब लोगों को स्वीकार करना चाहिए डासना मंदिर के महंत ने कहा देवनारायण भगवान कल युग के अवतार है देवनारायण भगवान के इतिहास को गुज़र ही नही पुरे सनातन के लोगो को पड़ना चाहिए देवनारायण भगवान का इतिहास सनातन के लोगो को सत्य का मार्ग दिखाता है राजस्थान के देवनारायण मंदिर के महंत हेमराज महाराज जी देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी फोलो करते है राजस्थान में प्रधान मन्त्री जी का कोई भी कार्यक्रम होता है तो देवनारायण मन्दिर के महंत तों आमन्त्रित किया जाता है।प्रधान मंत्री जी देवनारायण मन्दिर में पुजा कर चुके है साथ में चमन नागर दीपक चोधरी विजय कुमार अशोक भाटी बंटी गुर्जर भुरा त्यागी शौरभ राणा भुरा त्यागी टोनी गुर्जर समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।









