जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज ग्राम साकीपुर ग्रेटर नोएडा में महिला कानून के संबंध में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

गौतम बुद्ध नगर, 08 फरवरी 2024
माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एवं श्री अवनीश सक्सेना, माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्धनगर के दिशा-निर्देशन में तथा श्रीमती ऋचा उपाध्याय , अपर जिला जज/सचिव (पूर्णकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में आज जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज ग्राम साकीपुर ग्रेटर नोएडा में विधिक जागरूकता शिविर विशेषत छात्राओ के लिये पोस्को act विषय पर आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में श्रीमती ऋचा उपाध्याय द्वारा विद्यालय की 8वी से 12वी तक की उपस्थित छात्राओ एवं महिला अध्यापकगण को पोक्सो एक्ट के संबंध मे एवं कार्य स्थल पर महिलाओ के साथ यौन उत्पीड़न के संबंध मे तथा महिलाओं के हित मे बनाये गये अन्य कानूनो के संबंध में जानकारी दी गई। इस के साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिक आदि के लिए संचालित निशुल्क कानूनी सहायता विषयों पर भी जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा बताया गया कि यदि कोई महिला एवं बालिका किसी मामले मे कानूनी सहायता प्राप्त करना चाहते है तो वह कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्थित दीवानी न्यायालय सूरजपुर मे सम्पर्क कर सकते है।
उक्त जागरुकता शिविर मे लगभग 250 विद्यालय की छात्राओं व महिला अध्यापक सहित श्री योगेंद्र सिंह प्रधानाचार्य व अध्यापक ओमपाल, ब्रह्मपाल, रवि प्रकाश, संतोष, आरती, रीता मौर्य के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर के कर्मठ पराविधिक स्वयं सेवक मास्टर श्री बालचंद नगर, श्री रोहतास आदि उपस्थित हुए कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।