थाना फेस- 2 नोएडा पुलिस द्वारा भूमाफिया 25,000 रूपये के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
आज दिनांक 17.08.2024 को थाना फेस 2 पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये
मु0अ0सं0 67/2024 धारा 420,406,467,468,471,342,323,504,506 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 70/2024 धारा 420,406,467,468,471,342,328,504,506,120बी भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 769/2018 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 के अंतर्गत वांछित अभियुक्त पप्पू यादव पुत्र शेर सिंह यादव नि0 257, सरफाबाद सैक्टर 73 नोएडा गौतमबुद्धनगर को हापुड़ से गाजियाबाद की ओर छिजारसी टोल से गिरफ्तार किया गया है।
*अपराध का विवरण*
अभियुक्त भूमाफिया किस्म का शातिर अपराधी है, जो 25,000 रूपये का ईनामियां है तथा इसका मुख्य अपराध सरकारी जमीन पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करना एंव धोखाधड़ी करके व्यक्तियो को बेचना तथा उन्हे कब्जा ना देकर जान से मारने की धमकी देना व मारपीट करना। यह थाना सेक्टर 113 का हिस्ट्रीशीटर भी है।









