Blog

कु.मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर में दिनाँक 18 मार्च 2025 को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह उमंग-2025 मनाया गया।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

इस अवसर पर गौतमबुद्ध विश्विद्यालय, गौतमबुद्ध नगर के कुलपति डॉ. श्री राणा प्रताप सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर अनीता रानी राठौर द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसके उपरान्त डॉ. नीलम शर्मा द्वारा माननीय मुख्य अतिथि महोदय का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया गया।

स्वागत सत्र में मंचासीन अतिथियों के स्वागत के साथ साथ स्वागत गीत की ध्वनियों ने सभागार को अद्वितीय आयाम प्रदान किया। संस्था की प्राचार्या और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्रोफ़ेसर अनीता रानी राठौर द्वारा स्वागत उदबोधन करते हुए मुख्य अतिथि महोदय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका एवं सभागार का अभिनन्दन किया गया।
इसके उपरान्त संगीत विभाग प्रभारी डॉ बबली अरुण के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनवरत श्रृंखला प्रारंभ हुई, जिसमें ऋतु श्रृंगार नृत्य,सालसा नृत्य,राजस्थानी सतरंगी नृत्य,योगा नृत्य,विभिन्न भारतीय नृत्य विधाओं को प्रदर्शित करता मिश्रित नृत्य,ब्रज का होली नृत्य,शोमैन राजकपूर जी की मेरा नाम जोकर फ़िल्म के गीत “जीना यहां मरना यहां” पर मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई।
अपने सृजनात्मक उदबोधन में मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर डॉ. राणा प्रताप सिंह ने कहा कि शरीर, मन और आत्मा की समग्र अवधारणा से ही खुद को ‘संपूर्ण व्यक्ति’ के रूप में समझा जा सकता है. इन तीनों में अलौकिक संबंध होता है और ये एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं और एक दूसरे से प्रभावित भी होते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को जटिल परिस्थितियों का सामना एवं समायोजन करना सिखाती है।
शिक्षा ही वह मूल घटक है जो सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करती है तथा उसे अगली पीढ़ी को नवीनता के साथ हस्तांतरित करती है। कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर रश्मि कुमारी द्वारा वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गई।
मंच का कुशल एवं कलात्मक संचालन समारोह सदस्या तथा संस्कृत विभाग की प्राध्यापिका डॉ. नीलम शर्मा द्वारा किया गया। सह समारोहिका डॉ. नेहा त्रिपाठी द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मंच का व्यवस्थित एवं अनुशासित संचालन तथा समापन सत्र में धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं का सहयोग एवं सहभागिता सराहनीय रही। कार्यक्रम के आयोजन में सम्पूर्ण साँस्कृतिक समिति का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button