Blog

किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा संगठन ने नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दादरी। तहसील दादरी में किसान यूनियन के पदाधिकारी ने दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपवास एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नेतृत्व में एक ज्ञापन नायब तहसीलदार प्रज्ञा मैडम को सौंपा जिसमें किसान नेता राजकुमार रूपबास का कहना है कि हमारे गांव रूपवास में श्मशान घाट के लिए पूर्व में एनटीपीसी द्वारा रास्ता बनाया गया उसी रास्ते पर एनटीपीसी पावर हाउस भी बना हुआ है। वह रास्ता गांव के श्मशान घाट के अलावा अन्य गांव खेड़ी भनोटा कैलाशपुर सैनी,सुनपुरा आदि गांव के लिए रास्ता जाता है।

वह गांव का मुख्य रास्ता है। जगह-जगह सड़क में गहरी गहरी गड्ढे हो गए हैं। उस रास्ते को एनटीपीसी द्वारा बनाना अति आवश्यक है। इसके अलावा जो दूसरा टेंपरेरी रास्ता बना हुआ है वहां पर मालगाड़ी घंटे खड़ी हो जाती है जिससे रास्ता बंद हो जाता है एनटीपीसी की माल खड़ी सिंगल की वजह से घंटो रेलवे लाइन पर खड़ा रहना पड़ता है। इसीलिए जो पुल के नीचे से होकर रास्ता जा रहा है वह काफी जगह से टूट चुका है जिसके चलते उस रास्ते से निकालना काफी मुश्किल हो रहा है। जनहित में उस रास्ते का बनवाना अति आवश्यक है। किसान यूनियन के पदाधिकारी और गांव के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से उधर जीटी रोड से लेकर एनटीपीसी तक स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग रखी अगर जल्द ही मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा संगठन आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जिसमें नायब तहसीलदार प्रज्ञा सिंह व नवनियुक्त तहसीलदार डॉ अजय कुमार ने भी जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सुरेश प्रधान तहसील संयोजक वीरेंद्र उर्फ लीलू मेरठ मंडल अध्यक्ष मनोज भाटी पाली एनसीआर सचिव जयंती प्रसाद तहसील संरक्षक अनिल अधाना बबली भाटी अमित चावला योगराज ठाकुर मनीष नागर संजीव एडवोकेट आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button