लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर विकास भवन में खिचड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित*
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी जी के नेतृत्व में आज विकास भवन प्रांगण में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय पर्व-परंपराओं को सहेजना और आपसी सौहार्द को मजबूत करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान विकास भवन में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न कार्यों से आए आगंतुकों ने भी खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। पूरे परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला और सभी ने एक-दूसरे को लोहड़ी एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार सहित विकास भवन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाला बताया।
लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस खिचड़ी वितरण कार्यक्रम के माध्यम से विकास भवन परिवार ने सेवा, सहयोग और भाईचारे का संदेश दिया।









