थाना कासना पुलिस द्वारा कम्पनी में चोरी करने वाले 03 चोर गिरफ्तार, कब्जे से 01 टूटी हुई तिजौरी, चोरी के 06 लैपटॉप, 05 मॉनिटर मय कीबोर्ड, 01 एलईडी टीवी व 12,100 रूपये बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 08.11.2023 को वादी (अकाउंट मैनेजर शीहोन ली कम्पनी, इकोटेक-1 एक्टे0, प्लाट नम्बर-10 थाना कासना, गौतमबुद्धनगर) द्वारा थाना कासना पर आकर अज्ञात चोरों द्वारा वादी की कंपनी की तिजोरी जिसमें करीब 21,000 रुपये तथा पाँच मोनिटर, 05 कीबोर्ड, 06 लैपटॉप थे और एक एलईडी को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया। वादी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 258/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।
*कार्यवाही का विवरणः*
थाना कासना पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से मु0अ0सं0 258/2023 धारा 380 भादवि का सफल अनावरण करते हुये कम्पनी के चोरी हुए माल के साथ अभियुक्त 1.आकाश पुत्र धर्मपाल सिंह 2.विकास कुमार पुत्र सतीश 3.योगेन्द्र कुमार पुत्र वेद प्रकाश को थाना क्षेत्र के BSM कम्पनी के सामने से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त आकाश के कब्जे से 03 लैपटॉप व 12,100 रूपये नगद बरामद हुए, अभियुक्त विकास कुमार पुत्र सतीश के कब्जे से 03 लैपटॉप बरामद हुए तथा अभियुक्त योगेन्द्र कुमार पुत्र वेद प्रकाश के कब्जे से एक एलईडी 32 इंच एलजी कम्पनी, एक तिजोरी खाली व टूटी हुई तथा 05 मॉनिटर स्क्रीन तथा 05 कीबोर्ड बरामद हुए है। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411/34 भादवि की वृद्धि की गयी है।









