Blog

थाना कासना पुलिस द्वारा 03 चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 17 जैक के पाइप (सटरिंग वाले) तथा घटना में प्रयुक्त बुलैरो पिकअप गाड़ी बरामद।

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 24.01.2024 को थाना कासना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सिरसा गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी, चेकिंग के दौरान एक गाड़ी चालक द्वारा गाड़ी को पीछे मोडकर भागने का प्रयास किया जाने लगा किन्तु पीछे गाड़ीयां खडी होने के कारण वह भाग नहीं सके और पुलिस टीम द्वारा मौके से 3 अभियुक्त

1.मोहित पुत्र बीरपाल 2.रोहित पुत्र सीताराम 3.इस्तखार पुत्र हाफिज जमील को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 17 जैक पाइप (सटरिंग वाले) व घटना में प्रयुक्त एक बुलैरो पिकअप रजि0 नं0 यूपी 16 एमटी 0503 बरामद की गई है।

 

Related Articles

Back to top button