Blog

थाना जेवर पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से 6 चोरी की मोटर साईकिल बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का संक्षिप्त विवरणः-*
थाना जेवर पुलिस द्वारा दिनांक 15/07/2024 को चौरोली अण्डरपास से 03 अंतर्राज्यीय वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे व निशादेही पर 06 चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गयी । बरामदा मोटर साईकिल हीरो स्पैलण्डर रजिस्ट्रेशन नं0 यूपी 16 सीपी 2131 थाना जेवर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 226/2024 धारा 303(2) बीएनएस व मोटर साईकिल हीरो स्पलैण्डर रजिस्ट्रेशन नं0 डीएल 5 एससीएल 6944 मु0अ0सं0 236/2024 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित है व मोटर साईकिल अपाचे रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नम्बर डीएल 3 एसडीजे 2793 मु0अ0सं0 614/2024 धारा 379 भादवि थाना पल्ला जिला फरीदाबाद हरियाणा व मोटर साईकिल स्पलैण्डर रजिस्ट्रेशन नं0 डीएल 3एसईटी 5525 मु0अ0सं0 26921/2022 धारा 379 भादवि थाना क्राईम ब्रान्च एन्टी थैफ्ट साकेत दिल्ली से सम्बन्धित है। शेष 02 बरामद शुदा चोरी की मोटर साईकिल अन्य राज्यो से सम्बन्धित है, जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह है जिसके अन्य सदस्यो के बारे में व चोरी के वाहन खरीदने वालो की गहन जांच कर कार्यवाही की जा रही है ।

 

Related Articles

Back to top button