बादल फटने की त्रासदी में दिवंगत हुए सीआईएसएफ के जवान आनंद शर्मा को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अर्पित की श्रद्धांजलि
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में गत दिवस मातृभूमि की सेवा करते समय बादल फटने से दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दिवंगत हुए सीआईएसएफ के जवान और जेवर विधानसभा के ग्राम धनौरी के निवासी आनंद शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”ग्राम धनौरी के वीर सपूत जवान आनंद शर्मा ने राष्ट्र सेवा के पथ पर अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका यह बलिदान सम्पूर्ण राष्ट्र और हमारे क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरव की बात है। इस अपूरणीय क्षति से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह इस वीर आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”*
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि *”शहीद के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के लिए प्रदेश सरकार और संबंधित अधिकारियों से वार्ता की जाएगी।”*