Blog

थाना जारचा पुलिस द्वारा भिन्न भिन्न कन्स्ट्रक्शन साईटों से गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लोहे के 57 सरिये, 01 वेगनआर कार सीजशुदा,लोहे के 09 पाइप व 01 अवैध चाकू बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

दिनांक 19.01.2025 को थाना जारचा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये भिन्न भिन्न कन्स्ट्रक्शन साईटों से गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों साजिद पुत्र मुन्नु खां 2. सगीर पुत्र वकील को समाना नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से लोहे के 57 सरिये, 01 वेगनआर कार सीजशुदा,लोहे के 09 पाइप व 01अवैध चाकू बरामद।

Related Articles

Back to top button