जय श्री राम 🚩🙏जय माँ कालका 🙏 विषय : सनातन हिन्दू वाहिनी द्वारा विरोध प्रदर्शन दादरी गौतम बुद्ध नगर. बंधुओ
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
परम पूज्य राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत श्री सुरेन्द्र नाथ जी का आशीर्वाद लेकर एवं महंत श्री संजय नाथ जी के मार्गदर्शन से आज दिनाँक 3जुलाई 2024 को राहुल गाँधीका पुतला जलाया गया दादरी नगर के तिराहे पर. ज्ञात हो की सनातनी हिन्दुओ को भरी संसद मे हिंसक कहने पर भारी संख्या मे सनातन हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्त्ता ओम फिटनेस जिम रेलवे रोड पर एकत्रित हुए

और वहाँ से पद यात्रा करते हुए दादरी नगर के तिराहे पर पुतला दहन किया. नगर के सभी व्यापारी भाईओ एवं स्थानीय लोगो ने समर्थन किया. विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता श्री पीयूष नारायण पाण्डेय अध्यक्ष मेरठ मण्डल ने किया. पीयूष जी ने कहा राहुल गाँधी जैसे चुनावी हिन्दू का समस्त सनातन समाज घोर निंदा करता है, राहुल गाँधी मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके है

,प्रशासन इसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें. राहुल गाँधी सनातन समाज को बाँटने का असफल प्रयास बार बार करते है सनातन समाज ऐसे विधर्मी से बचे और ऐसे लोगो का समर्थन भूल कर भी नहीं करें.इस अवसर पर उपस्थित रहे श्री योगराज सिंह, आकाश तोमर जिला उपाध्यक्ष का सहयोग अतुलनीय रहा,संजय रावल, सचिन रावल, सचिन तोमर, करण पाल, एवं अन्य कार्यकर्ता. 🙏जय श्री राम 🙏आकाश तोमर जिला उपाध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर









