ग्रेटर नोएडा। जय हो संस्था के द्वारा रविवार शाम को शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती बड़े धूम धाम से मनाई गई। संस्था के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन दादरी क्षेत्र के ग्राम सैंथली के ग्रामीणों संग मिलकर गांव के जवाहर इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्थापित भगत सिंह जी की प्रतिमा स्थल पर किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

वहीं आजाद भारत में भगत सिंह की प्रासांगिकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके बाद ग्रामीण देर रात तक रंगा रंग देशभक्ति रागनियों पर झूमते रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कारगिल शहीद नरेंद्र सिंह भाटी के पिता दादा महिपाल सिंह के द्वारा की गई। वहीं कवि डॉ अक्षय प्रताप अक्षय बतौर मुख्य अतिथि और प्रो. सुनील शर्मा बतौर मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
जय हो संस्था के संस्थापक संयोजक कपिल शर्मा एडवोकेट ने बताया रविवार देर शाम को दादरी के सैंथली गांव में शहीद भगत सिंह जी की 118 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस दौरान आजाद भारत में भगत सिंह की प्रासांगिकता विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ कवि डॉ अक्षय प्रताप अक्षय के द्वारा अपनी कविताओं के माध्यम से शहीदों की आरती की गई। इस दौरान पूरे पंडाल में मौजूद लोगों में ऐसा जोश भरा की सभी ने खड़े होकर आरती उनके सुर से सुर मिलाया और पूरा पंडाल भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।

उसके बाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे प्रोफेसर सुनील शर्मा ने भगत सिंह के जीवन की तमाम घटनाओं के बारे में बताते हुए कार्यक्रम में मौजूद युवाओं के अंदर जोश भर दिया। जिससे गांव के युवा जोश में इतने लबरेज हुए कि पूरा पंडाल देर तक इंकलाब जिंदाबाद और भगत सिंह अमर रहें के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर संस्था के कपिल शर्मा ने ग्रामीणों को उनके पुरखे और 1857 की क्रांति में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले दादा मुगनी उर्फ मांगते गुर्जर की भी याद दिलाई और ग्रामीणों से अपील करी कि वो दादा मुगनी के नाम का पत्थर भी गांव के बाहर अवश्य लगाएं।

इस अवसर पर संस्था के द्वारा गांव में विगत वर्षों से भगत सिंह जी की जयंती मनाने के लिए युवाओं में प्रेरणा जागृत करने वाले युवा अजेश भाटी और गांव के प्रतिनिधि के तौर पर प्रधान सचिन भाटी को भगत सिंह की समाधी रज भेंटकर उनका सम्मान किया। जिसके उपरांत ग्रामीणों के द्वारा हुसैनीवाला पंजाब से शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव जी की रज लेकर आए जय हो संस्था के पांचों सदस्यों का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दिनेश भाटी के द्वारा शानदार आयोजन के लिए सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया गया वहीं महासचिव परमानंद कौशिक के द्वारा शानदार संचालन किया गया।
इस अवसर पर दुर्रम यादव, जिलाध्यक्ष सचिन शर्मा, अजय भाटी, प्रमोद शर्मा, सचिन भाटी प्रधान, श्यामवीर प्रधान, अजेश भाटी, पांचादित्य शर्मा, कुलदीप प्रजापति, सुरजीत विकल आदि लोग मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल रहे।









