Blog
थाना बिसरख पुलिस द्वारा गूंगा/बहरा बनकर फ्लैटों तथा कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाला 01 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 09 लैपटॉप, 09 लेपटॉप बैग, 03 लैपटॉप चार्जर व अवैध चाकू बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरणः*
दिनांक 14.04.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से गूंगा/बहरा बनकर फ्लैटों तथा कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाला 01 शातिर चोर रूथ्रा वेंकेटेशन पुत्र वेंकेटेशन को डी-मार्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 09 लैपटॉप, 09 लेपटॉप बैग, 03 लैपटॉप चार्जर व अवैध चाकू बरामद हुए है। अभियुक्त के पास से कागज पर लिखा हुआ नकली AN APPEAL THE BEARER OF THIS APPLICATION IS A DUMB पत्र मिला है, पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह गूंगा/बहरा बनकर चोरी करता था तथा पकडे जाने पर कोई शक नही करता था।
*अपराध करने का तरीकाः*
अभियुक्त द्वारा गूंगा/बहरा बनकर फ्लैटो तथा कार के शीशे तोडकर लेपटॉप व सामान चोरी करना।









