Blog

एनटीपीसी दादरी में 14-28 सितंबर, 2024 तक चलने वाले हिंदी पखवाडे़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गुरुप्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) के करकमलां द्वारा हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर किया गया।

सुंदरलाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री गुरुप्रसाद सिंह ने हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं राजभाषा नीति के समुचित कार्यान्वयन हेतु कर्मचारियों से अपील की। उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कार्यालय का काम अधिक से अधिक हिंदी में करने की अपील करते हुए हिंदी पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने का अनुरोध किया।

हिंदी पखवाडा उद्धाटन समारोह में गुरुप्रसाद सिंह ने कर्मचारियों को राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई जिसमें हिंदी के प्रचार प्रसार और उसके उपयोग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।

इस कार्यक्रम में श्री ऋतेष भारद्वाज, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने हिंदी पखवाडें की रुपरेखा की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन किये जाने के बारे में बताया। इस हिंदी पखवाडे के दौरान कर्मचारियों, सीआईएसएफ के जवानों, गृहणियों एवं बच्चों के लिए हिंदी टिप्पण एवं आलेखन, हिंदी निबंध, हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता, साहित्य वचन, दोहा वचन, कविता पाठ, पहेली एवं लोक गीत और हिंदी में पावर प्वाइंट प्रस्तुति आदि जैसे प्रतियोगिताएं की जा रही है।

इस कार्यक्रम में श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (प्रचालन), श्री एन.एन सिन्हा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं इंधन प्रबंधन), अन्य विभागअध्यक्ष, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button