थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 07 शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू नाजायज, व्लेड/आरी व प्लास व 28 पीस चैन लिंक फेन्सिंग वजन करीब 12 कुन्तल (कीमत करीब 03 लाख रूपये) तथा 2900 रूपये (चोरी के) तथा 01 अदद वाहन अशोक लिलेण्ड बरामद
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 08.01.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 07 शातिर चोर 01. सतीश पुत्र स्व0 रूपचन्द जोगी निवासी ग्राम रिठौडी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्वनगर उम्र 30 वर्ष 02. सोनू पुत्र स्व0 बलजीत निवासी ग्राम समाउददीनपुर थाना दादरी गौतमबुद्वनगर उम्र 20 वर्ष 03. सुमित पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम समाउददीनपुर थाना दादरी गौतमबुद्वनगर उम्र 25 वर्ष 04. प्रशान्त उर्फ कल्लन पुत्र स्व0 सतपाल निवासी समाउददीनपुर थाना दादरी गौतमबुद्वनगर उम्र 21 वर्ष 05. दर्शन पुत्र राकेश जाटव निवासी ग्राम रिठोडी थाना दादरी उम्र 21 वर्ष 06. नूर मोहम्मद पुत्र स्व0 असगर निवासी ग्राम वीरपुरा थाना गभाना जिला अलीगढ हाल पता रंगी का किराये का मकान शिव मन्दिर के पास चिटहेरा कस्वा व थाना दादरी गौतमबुद्वनगर उम्र करीब 28 वर्ष 07. तनिश कुमार उर्फ गोलू पुत्र स्व0 श्याम सिंह जाटव निवासी समाउददीनपुर थाना दादरी गौतमबुद्वनगर 19 वर्ष को समाउद्दीनपुर गाँव से रेलवे ओवर ब्रिज की तरफ जाने वाले वाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू नाजायज, व्लेड/आरी व प्लास व 28 पीस चैन लिंक फेन्सिंग वजन करीब 12 कुन्तल (कीमत करीब 03 लाख रूपये), 2900 रूपये (चोरी के) तथा 01 अदद वाहन अशोक लिलेण्ड बरामद हुए ।
*कार्यवाही का विवरण*
दिनांक 08.01.2025 को थाना दादरी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 07 शातिर चोर 01. सतीश पुत्र स्व0 रूपचन्द जोगी निवासी ग्राम रिठौडी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्वनगर उम्र 30 वर्ष 02. सोनू पुत्र स्व0 बलजीत निवासी ग्राम समाउददीनपुर थाना दादरी गौतमबुद्वनर उम्र 20 वर्ष 03. सुमित पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम समाउददीनपुर थाना दादरी गौतमबुद्वनगर उम्र 25 वर्ष 04. प्रशान्त उर्फ कल्लन पुत्र स्व0 सतपाल निवासी समाउददीनपुर थाना दादरी गौतमबुद्वनगर उम्र 21 वर्ष 05. दर्शन पुत्र राकेश जाटव निवासी ग्राम रिठोडी थाना दादरी उम्र 21 वर्ष 06. नूर मोहम्मद पुत्र स्व0 असगर निवासी ग्राम वीरपुरा थाना गभाना जिला अलीगढ हाल पता रंगी का किराये का मकान शिव मन्दिर के पास चिटहेरा कस्वा व थाना दादरी गौतमबुद्वनगर उम्र करीब 28 वर्ष 07. तनिश कुमार उर्फ गोलू पुत्र स्व0 श्याम सिंह जाटव निवासी समाउददीनपुर थाना दादरी गौतमबुद्वनगर 19 वर्ष को समाउद्दीनपुर गाँव से रेलवे ओवर ब्रिज की तरफ जाने वाले वाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू नाजायज, व्लेड/आरी व प्लास व 28 पीस चैन लिंक फेन्सिंग वजन करीब 12 कुन्तल (कीमत करीब 03 लाख रूपये), 2900 रूपये (चोरी के) तथा 01 अदद वाहन अशोक लिलेण्ड बरामद हुए । पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग इन व्लेड/आरी से लोहे की फेन्सिंग तार, जाली काटते हैं व प्लास से अलग कर बाहर कर देते हैं । बरामद माल चेन लिंक फेन्सिंग हम सभी लोगों ने पैरीफेरल के किनारे समाउद्दीनपुर अण्डरपास के पास से पिछले 4-5 दिन पहले काटकर चोरी की थी और आज हम लोग इसे बेचने के लिए जा रहे थे । हमने समाउद्दीनपुर गांव के शोभित रावल के घर में एक दिन पहले रात्रि में चोरी की थी । जिसके रूपयो को हमने आपस मे बाट लिया था । जो शौक मौज मे खर्च कर दिये बाकी बचे रूपये आपने बरामद कर लिए हैं। बरामद अवैध अस्लाह के बारे मे पूछने पर बताया कि साहब हम लोग तमंचा व चाकू चोरी करते समय अपनी सुरक्षा हेतु रखते है। अभियुक्त गण के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।









