Blog

थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा 03 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे/निशादेही से 13 चोरी की मोटर साइकिल, 34 चाबियां व वाहन चोरी करने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण बरामद

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*कार्यवाही का विवरण -*
थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा दिनांक 16.10.2024 को 03 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्त 1.विजय गौतम पुत्र ओमी उर्फ ओम प्रकाश 2.आशीष उर्फ आशू पुत्र सुरेश 3.यासीन पुत्र यामीन को जयपुरिया चौराहे से गिरफ्तार किया गया है, इनके कब्जे/निशादेही से 13 चोरी की मोटर साइकिलें, 34 चाबियां (छोटी और बड़ी), 11 पाने (छोटे और बड़े), 03 टायर लीवर, 02 छैनी,

02 सुम्मी (छोटी और बड़ी), 04 टायर ड्रम बोल्ट, 06 टी, 02 हथौड़ी, 05 पेंचकस, 01 रेती, 01 प्लास, 03 तोता प्लास, 01 कटर, 03 बोल्ट गोटी, 03 एलकी, 03 व्हील पाना, 01 लोहे की आरी, 02 ग्लेंडर मशीन, 02 ग्लेंडर मशीन ब्लेड, 03 मीटर रेड वायर बरामद किये गये है।

*अपराध करने का तरीका-*
अभियुक्तगण पुरानी स्पेलण्डर व अन्य मोटर साइकिल व स्कूटी को रेती से घीसी हुयी चाबी से जो भी गाडियां खुल जाती है, उन्हें नोएडा, गाजियाबाद व अन्य जगहो से चुराकर किसी सूनसान जगह पर छिपा देते थे बाद में उन्हे अलग-अलग पार्टस खोलकर व काट कर अज्ञात फेरी करने वाले कबाडियो को कट्टे में रख कर बेच देते थे,

जिससे एक मो0सा0 से प्राप्त लोहा व एल्यूमीनियम को सस्ते दोमो पर बेच देते थे, एक मोटर साईकिल से 2 से 3 हजार रूपये कमा लेते थे, जिनको नशे करने व शौक मौज में खर्च कर देते थे।

 

Related Articles

Back to top button