Blog

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 गांजा तस्कर को 10 किलो 150 ग्राम गांजा नाजायज के साथ किया गया गिरफ्तार

सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 02.04.2024 को 01 गांजा तस्कर श्याम ठांगे पुत्र विट्ठल राव ठांगे स्थायी पता शंकर नगर थाना कदीम जालना जिला जालना महाराष्ट्र हाल पता ए/591 गली नं0 04 अमर कालोनी थाना ज्योति नगर दिल्ली उम्र करीब 30 वर्ष को 10 किलो 150 ग्राम गांजा नाजायज के साथ बिरयानी पुल से घोडी बछेडा गाँव की और जाने वाले रास्ते से किया गिरफ्तार किया गया ।

*कार्यवाही का विवरण*

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 02.04.2024 को 01 गांजा तस्कर श्याम ठांगे पुत्र विट्ठल राव ठांगे स्थायी पता शंकर नगर थाना कदीम जालना जिला जालना महाराष्ट्र हाल पता ए/591 गली नं0 04 अमर कालोनी थाना ज्योति नगर दिल्ली उम्र करीब 30 वर्ष को 10 किलो 150 ग्राम गांजा नाजायज के साथ बिरयानी पुल से घोडी बछेडा गाँव की और जाने वाले रास्ते से किया गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि साहब ये गांजा मै उडीसा राज्य से ट्रेन व बस आदि के माध्यम से सस्ते दामो पर लाता हूँ तथा नोएडा क्षेत्र मे आकर महंगे दामो मे बेच कर मुनाफा कमाता हूँ । अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*अपराध करने का तरीका*

 अभियुक्त के द्वारा ट्रेन व बस आदि के माध्यम से उडीसा राज्य से सस्ते दामो पर गांजा तस्करी कर लाया जाता है तथा नोएडा क्षेत्र मे महंगे दामो मे बेच कर मुनाफा कमाता है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

 श्याम ठांगे पुत्र विट्ठल राव ठांगे स्थायी पता शंकर नगर थाना कदीम जालना जिला जालना महाराष्ट्र हाल पता ए/591 गली नं0 04 अमर कालोनी थाना ज्योति नगर दिल्ली उम्र करीब 30 वर्ष ।

 

Related Articles

Back to top button