Blog
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थाना दादरी पुलिस द्वारा लिफ्ट देकर धोखाधडी कर रूपये ठग लेने वाले 03 अभियुक्त को 50 हजार रूपयो व 01 कार आई 10 नं0 DL9CQ8767 व 01 नाजायज तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ किया गया गिरफ्तार
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बद्ध नगर
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 05.05.2024 को वादी श्री लक्ष्मण सिंह पुत्र स्व0 अर्जुन सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट खटाना थाना जारचा गौतमबुद्धनगर ने थाना दादरी पर तहरीर बाबत अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादी से 72,200/- रूपये ले जाना तथा वादी द्वारा अपने पैसे मांगने पर वापस न करने के सम्बन्ध मे दाखिल किया । जिस पर थाना दादरी पुलिस द्वारा तत्काल मु0अ0सं0 0209/2024 धारा 406 भादवि पंजीकृत कराया गया था ।









