लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एफएसटी टीम तृतीय तथा थाना कासना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 03 व्यक्तियों से कुल 11,90,000/-रूपये बरामद।
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

दिनांक 09.04.2024 को आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए चैकिंग के दौरान एफएसटी टीम तृतीय द्वारा जेवर विधान सभा मय थाना कासना पुलिस बल द्वारा डाढा गोल चक्कर पर 03 वाहनों को रोका गया जिनमे से पहले गाडी सं0 डीएल 14 सीएच 0001 चालक राजन यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी 34- हर्ष विहार प्रीतपुरा दिल्ली से 500- 500 रूपये के कुल 2000 हजार नोट कुल 10 लाख रूपये तथा दूसरी गाडी सं0 डीएल 3सीसीएम 1785 चालक सहदेव सिंह
पंवार पुत्र कुवर सिंह पंवार निवासी ए-5 अपर ग्राऊण्ड फ्लोर नम्बर दार कालोनी बुरोडी नई दिल्ली से 500-500 के 200 नोट कुल 01 लाख रूपये तथा तीसरी गाडी सं0 यूपी 16 डीएफ 7473 चालक विजय चपराणा पुत्र रणजीत चपराणा निवासी ग्राम कासना थाना कासना गौतमबुद्धनगर के पास से 500-500 के 100 नोट कुल 50 हजार तथा 200-200 के 200 नोट कुल 40 हजार रूपये बरामद किये गये है। बरामद धनराशि के सम्बन्ध में आयकर विभाग को सूचित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।