Blog
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार ज़िलाधिकारी गौतमबुद्धनगर व पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन एवं ज़िला आबकारी अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के नेतृत्व में चलाये जा रहे
सुन्दर लाल शर्मा गौतम बुद्ध नगर

विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आज दिनांक 03/04/2024 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 , सहायक पुलिस आयुक्त दादरी , SHO दादरी एवं SHO बादलपुर की संयुक्त टीम द्वारा थाना बादलपुर एवं थाना दादरी स्थित देशी , विदेशी , बीयर की दुकानों एवं मॉडल शॉप की सघन चेकिंग की जा रही है ,

सभी अनुज्ञापियों को दुकानें प्रातः 10 से रात्रि 10:00 बजे के बीच संचालन करने ,कैमरों को 24*7संचालन करने एवं स्टॉक रजिस्टर को पूर्ण करते हुए अनुज्ञापनो को नियमानुसार संचालित करने को निर्देशित किया जा रहा है ।









